मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार देर रात्रि में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा के दल ने ग्राम हंडिया, ऊंचान मार्ग पर औचक निरीक्षण कर रेत का अवैध परिवहन करने वाले डम्पर को जब्त किया। खनिज शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि वाहन के निरीक्षण में खनिज रेत की ईटीपी नहीं पाई गई। वाहन में 20.97 घन मीटर रेत पाई गई। संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध उत्खनन परिवहन व भण्डारण का निवारण अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
