मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हाई रिस्क प्रसव पैकेज के लिये हरदा शहर के दो प्रायवेट अस्पतालों को उपचार की अनुमति दी गई है। उन्होने बताया कि इन दो अस्पतालों में बघेल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर शिवम् वाटिका कॉलोनी हरदा तथा सीटी हॉस्पिटल प्रताप कॉलोनी हरदा शामिल है। डॉ. जैसानी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों की सदस्य महिलाओं के हाई रिस्क प्रसव संबंधी उपचार इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत किये जायेंगे।
