मकड़ाई समाचार शहडोल। शहडोल एवं अनूपपुर जिले में कई अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात गुंडे बदमाशों को एक दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। आज मंगलवार को सुबह आठ बजे से इनके मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस एवं राजस्व अमले ने सोहागपुर तहसील के हर्री गांव जाकर अपराधी अनिल यादव और पिंटू यादव के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सोनाली गुप्ता, एडीएम अर्पित वर्मा, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, टीआइ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया था कि शहडोल और अनूपपुर जिले में अपराधों का पर्याय बन चुके कुख्यात पांच फरारी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो अनिल यादव और पिंटू यादव जो कि काफी दुर्दांत अपराधी है। इनके अवैध अतिक्रमण में बनाए गए मकानों को ध्वस्त करने का काम किया गया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य का कहना है कि आपरेशन वज्र जारी है और अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इनके संरक्षण देने वालों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। एएसपी ने बताया है कि राजस्व एवं पुलिस अमले ने हर्री गांव जाकर इन गुंडों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है।
