मकड़ाई समाचार हरदा। प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधिकारी उनका निराकरण करते है। इसी क्रम में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कुल 25 नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री गर्ग व अन्य अधिकारियों को दिये, जिनमें से 6 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं 19 अन्य आवेदकों को आवेदन के निराकरण की समय सीमा बता दी गई है क्योंकि उनके आवेदनों पर कार्यवाही में कुछ समय लगेगा।
जनसुनवाई में 3 लोगों ने कराया आधार पंजीयन
कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिये जनसुनवाई कक्ष के बाहर आधार पंजीयन काउन्टर भी लगाया गया था। कुल 3 आवेदकों ने इस काउंटर पर अपना आधार पंजीयन कराया।
गरीब महिला को 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी
जनसुनवाई में उर्मिला पति स्व. विजय सिंह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह अत्यंत गरीब है। पति मजदूरी करते थे। पिछले दिनों पति का निधन हो गया, जिससे अब बच्चों का पालन पोषण अत्यंत कठिन हो रहा है। कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो परिवार का पालन पोषण वह कर लेगी, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने उर्मिला को रेडक्रास मद से 25 हजार रूपये का चैक जनसुनवाई में ही प्रदान किया।
वृद्ध की रूकी हुई पेंशन जनसुनवाई में ही चालू की
ग्राम अबगांवखुर्द निवासी डालू लोमारे ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसे वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी, पिछले कुछ दिनों से वह अपनी बेटी के पास रहने के लिये चला गया था, तो पंचायत सचिव ने उसकी पेंशन बंद कर दी थी, अब गांव वापस आ गया है। उसे पेंशन का भुगतान कराया जाये, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने आज ही डालू की पेंशन चालू करने के निर्देश दिये व संबंधित अधिकारी ने पेंशन पुनः चालू करने संबंधी आदेश जारी भी कर दिये।
प्रचार साहित्य वितरित किया
जिला पंचायत हरदा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडो अभियान अंतर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के संबंध में छपे स्टीकर एवं पंपलेट्स ब्रोशर का वितरण किया गया।
