मकड़ाई समाचार हरदा। शासकीय आईटीआई हरदा में 20 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य शासकीय आईटीआई हरदा ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है। उन्होने अपील की है कि सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। शैक्षणिक दस्तावेजों एवं परिचय पत्र की छायाप्रति अवश्य साथ मे लावें। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https:f//orms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदक को पंजीयन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल भोपाल के दूरभाष नंबर 0755-2985891 पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक अथवा शासकीय आईटीआई हरदा के जेएए श्री शुभम मिश्रा से मोबाइल नम्बर 9926534319 पर संपर्क कर सकते है।
