सुनील पटल्या बेड़िया। मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स मुई थाई एसोसिएशन के द्वारा आयोजित दूसरी राज्य स्तरीय मुई थाई बॉक्सिंग खेल संपन्न हुआ। राज्य मुए थाई खेल के महासचिव मोहन सावले ने बताया की 16-17 अप्रैल को दूसरी राज्य स्तरीय मुई थाई बॉक्सिंग खेल का आयोजन इंदौर जिला के कर्नाटक स्कूल परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, नर्मदापुरम व इंदौर संभाग के 170 मुई थाई बॉक्सिंग खिलाडियों ने भाग लिया था। इस दौरान इंदौर 12 गोल्ड, 7 सिल्वर,3 ब्रांच, खरगोन के गणेश सावले द्वारा एक गोल्ड व शुभम सिल्वर, नरसिंहपुर 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, खंडवा 1 गोल्ड, मंदसौर 1 गोल्ड , उज्जैन 1 गोल्ड, ग्वालियर 1 गोल्ड मिले । इस अवसर मुंख्य अतिथियों के रूप में नेहरू युवा केन्द्र इंदौर की उपनिदेशक तारा परगी एवं कर्नाटका विद्या निकेतन स्कूल के प्राचार्य लता ओझा, समाज सेवी अजय यादव ने विजेता खेलादियो को पुरस्कृत किया गया। साथ मै अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री प्रणव वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रनय चौधरी के द्वार किया गया।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |