शांति समिति की बैठक में बोले एसडीओपी बोले कोई गलती करे तो छोड़ेंगे नही, शांति बनाने की आमजन से की अपील
सुनील पटल्या खरगोन बेड़िया । नगर में आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम अनुकुल जैन, एसडीओपी विनोद दीक्षित, तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल व थाना प्रभारी गोपाल निगवाल के साथ नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति बैठक रखी गई।
बैठक में ईद उल फितर व अक्षया तृतीया को लेकर जानकारी ली गई। एसडीएम अनुकूल जैन ने कहा कि पूरे ब्लाक में शांति व क़ानून व्यवस्था बनी रहे। इसी को लेकर शहर के साथ गावो को भी चिन्हित कर रहे हैं जहां संवेदनशीलता है। वहां पर शांति समिति की बैठक कर रहे हैं। किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकले। माईक व लाउडस्पीकर का उपयोग पूणतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी के द्वारा भी कोई गड़बड़ी की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगे।
वही एडीओपी विनोद दीक्षित ने कहा कि किसी ने भी डीजे बजाया तो कार्यवाही जरूर होगी। शासन प्रशासन सख्त है। कोई भी भड़काऊ नारे नही लगाए । अगर किसी ने फिजा बिगाड़ी तो छोड़ेंगे नही । त्यौहारों को आपसी भाई चारा व शांति सौन्दर्य के साथ मनाए । वही ईद पर मुस्लिम समाज चल समारोह नही निकालेगे दो चार मिलकर नमाज पढ़ने जाए । इस दौरान दिलीप पटेल, राजेन्द्र नामदेव, पंकज जटाले, सुरेश सोलंकी, पुष्पेंद्र पवाँर, रेवाराम चौधरी, सदर वकील खान, मुन्नावर खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।