Harda news- लापरवाही पर गिरी गाज एक्शन में DM , ग्राम बेसवां के सचिव की वेतन वृद्धि रोकी, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
मकड़ाई समाचार हंडिया।
ग्राम बेसवां में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर ग्राम रोजगार सहायक रामविलास भेसारे की सेवाएं समाप्त करने तथा पंचायत सचिव महेश जाट की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
ग्राम बेसवां उबारी में ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में विद्युत खंभे झुक गए हैं जिससे विद्युत लाइन नीची हो गई है इससे दुर्घटना की आशंका रहती है अतः इसे सही कराया जाए , जिस पर विद्युत वितरण कंपनी के संभागीय अभियंता को निर्देश दिए कि विद्युत लाइनें सही कराएं । एक ग्रामीण रामविलास ने अपने खेत में जाने के लिए मार्ग से अतिक्रमण हटवाने की मांग की , जिस पर पटवारी को अतिक्रमण हटा कर मार्ग खुलवाने के निर्देश दिए। पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के लिए जो ग्रामीणजन पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड तैयार करा कर वितरित कराए जाएं