मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में गेंहू चना की पैदावार अच्छी हुई है किसान अपनी फसल को सोसायटी खरीदी केंद्रो पर बेचने के लिए ले जा रहे है।जहां तुलाई इलेक्ट्रानिक कांटो से की जा रही है। इलेक्ट्रानिक कांटो से तुलाई में किसान परेशान हो रहा है समय लगता है। 50-50 किलो में कर इसे तौला जाता है वही प्लेट कांटे में एक बार में पूरी फसल तोली जाती है जिससे किसान समय की बचत होगी खरीदी केंदो पर लंबी लंबी टेक्टर ट्रालियों की कतारे नही लगेगी। इस संबंध पूर्व विधायक आर के दोगने ने किसानो की समस्या को प्रशासन के सामने रखते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिख अवगत कराते हुए लिखा कि जिले में गेंहू व चना की पैदावार अधिक है व सोसायटियो के द्वारा खरीदी की जा रही है। किन्तु तुलाई इलेक्ट्रानिक कांटे से की जा रही है। जिससे किसानो को समय अधिक लग रहा है परेशानी हो रही है। मप्र के अन्य जिलों में प्लेट कांटे से तुलाई की जा रही है। अतः आप से अनुरोध है,कि हरदा जिले में भी प्लेट कांटे से तुलाई कराई जाए जिससे किसानो का समय भी बचेगा एवं सोसाटियो में काम जल्द होगा। इससें किसानो की शिकायतें भी कम आयेगी।
