ब्रेकिंग
Harda news: गुम हुई नाबालिग को 48 घण्टे में नहीं खोज पाई पुलिस, अनिश्चितकालीन धरने का आज दूसरा दिन, ... MP Assembly Election 2023 : BJP की दूसरी लिस्ट आई सामने, 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों को टिकट Big News : सिराली में अभिजीत शाह के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन, अर्द्धनग्न होकर पहुंचे तहसील कार्यालय... संत महर्षि दधीचि जयंती बगीचा बनाने का संकल्प लिया शिवसेना, पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने से नहीं बनेगा क... कांग्रेसियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने शहर के बीच चांद वाली सड़क पर खाट डालकर, पेड़ ल... ग्राम हापला में क्षतिग्रस्त पुलिया से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी के विरोध में अभ... पं. प्रदीप मिश्रा की खण्डवा की शिवपुराण कथा चुनाव आचार संहिता के कारण निरस्त : शीघ्र ही कथा होगी। Harda News : दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की चयन सूची जारी होती है MP Election News : टिकट मिलने से हैरान विजयवर्गीय PM मोदी पर ये क्या बोल गए, जानें Harda News : ‘‘विकास रथ’’ में फिल्म देखकर ग्रामीण ले रहे हैं विकास कार्यों की जानकारी

Harda news: भाजपा युवा नेता जो लाखो के है आसामी फिर भी स्वयं के वह परिवार के सदस्यो के चलते है फर्जी जॉब कार्ड, निष्पक्ष जांच हुई तो लाखो की निकल सकती है रिकवरी

मकड़ाई समाचार सिराली। सिराली क्षेत्र में भाजपा के तथाकथित नेता व उनके परिवार के लोगो के जॉब कार्ड बने हुए है। इतना ही नही यह ऐसे बड़े युवा नेताओ व विधायक संजय शाह के करीबी है। जो लाखो के आसामी है। इनके घर खेत मे पांच से दस मजदूर प्रतिदिन काम करते है। लेकिन पेसो की हवस ओर सत्ता पक्ष के संरक्षण में यह लोग सरकार को चुना लगाकर पंचायत के सरपंच सचिव की मिलीभगत से मनरेगा में मजदूरी कर रहे है। यह हम नही उनकी पंचायत के पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड खुद ब्या कर रहा है। यह नेता है यशवंत पटेल उर्फ सोनू पटेल निवासी रामपुरा विक्रमपुर जिनके पास लाखो की संपत्ति फ़ॉर व्हीलर वाहन ट्रेक्टर व बैंक बैलेंस केसीसी सब कुछ बने हुये है। लेकिन उसके बाद भी मनरेगा में इन्होंने काम किया। सड़को का काम किया तालाब गहरीकरण में काम किया। और भी बहुत कुछ लेकिन कहि न कही यह गरीबो के हक पर डाका है। ग्राम पंचायत द्वारा अधिकतर मशीनों से काम करवाकर बड़े जमीदारो के जॉबकार्ड लगाकर फर्जी तरीके से शासन की राशि का आहरण किया जा रहा है। जिससे पार्टी की छबि भी धूमिल हो रही है। क्योंकि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के नेता सत्ता पक्ष का दुरुपयोग कर पैसे कमाने के लिये नियम कानून को ताक में रखकर सबकुछ करवा सकते है। यह नेता बैनरों पोस्टरों में विधायक के करीबी दिखाने के लिये उनके जन्मदिन पर बड़ी बड़ी फ़ोटो लगवाकर अपने आप को करीबी दिखाते है। फिर अधिकारियों पर दबाब बनाकर इस प्रकार अमानत में खयानत करते है। ऐसे ही भाजपा का एक ओर विधायक का करीबी नेता जो अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है। जिनका नाम दीपक गौर निवासी पिपल्या ख़ुदीया है। यह पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता है। वह सिराली में कुछ समय पहले एक कियोस्क सेंटर चलाते थे। इसके अलावा इनके पास भी खेती किसानी है। संपन्न परिवार है लेकिन उसके बाद भी यह यह हर एक रोल बखूबी निभाते है। इनके स्वयं के वह परिवार के फर्जी जॉबकार्ड खूब चले वह भी एक दो पंचायत नही पिपल्या खुदिया वह आसपास की पंचायतों में भी इन्होंने मनरेगा में मजदूरी की ग्रेबल मार्ग तालाब गहरीकरण एवं पौधा रक्षक बनकर जादूगर की तर्ज पर काम करते रहे शासन की राशि फर्जी तरीके से निकालते समय कहि ऐसे अवसर भी है। जिसमे इन्होंने भाजपा की बैठकों व विधायक जी के जन्मदिन पर यह दिनभर उनके साथ रहे लेकिन मनरेगा में हाजरी इनकी चलती रही। भाजपा के जिम्मेदार जिले के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा व मोर्चा जिलाध्यक्ष को इस ओर ध्यान देना चाहिये कि जिससे पार्टी की छबि धूमिल न हो अब देखना है कि रीति नीति इमानदारी की  शिक्षा देने वाली भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष जी इस मामले को लेकर क्या कार्यवाही करते है और संबधित जनपद के जिम्मेदार क्या एक्शन लेते है। वही जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग से उम्मीद है ऐसे फर्जी जॉबकार्डधारीयो की जांच करवाकर कार्यवाही करेगे।

वही खिरकिया विकासखण्ड में कही ऐसे फर्जी बेंडर है। जिन्होंने पंचायतों को लाखों की सामग्री ईंट गिट्टी सीमेंट सरिया दिया। उनकी कहि भी दुकान नही लेकिन फर्जी दुकान मालिक बनकर कहि ग्राम पंचायतों में लाखों का माल दिया है। इसकी भी जांच होना चाहिये।

नोट :अगले अंक में भाजपा के किस किस कार्यक्रम ने यह नेता शामिल थे और उस दिन विकासखण्ड की किस पंचायत में इनके फर्जी जॉबकार्ड चल रहे थे। बड़ा खुलासा फ़ोटो वीडियो सहित

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!