मकड़ाई समाचार हरदा। रतलाम जिले के एक व्यक्ति ने अपने 12 साल के बालक काे बाइक की 5 हजार रुपए कि किस्त चुकाने के एवज में राजस्थान के गाडर वालाें के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार रात काे काम से परेशान बालक शाैच का बहाना बनाकर भाग निकला। मसनगांव बस स्टैंड पर उसे एक गाडरवाले ने देख लिया। उसके डांटने पर बालक राेने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीण ने डायल 100 काे इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने बालक काे बुधवार काे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। काउंसलिंग के बाद बालक काे परिजनाें काे साैंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रतलाम जिले का 12 साल का बालक मसनगांव बस स्टैंड के पास डायल 100 काे मिला। उससे पूछताछ की ताे पता चला कि बालक काे उसके पिता ने ही गाडर वालाें के साथ भेजा है। पिता राजमिस्त्री है। उसने बाइक की 5 हजार रुपए माह की किस्त चुकानी थी। कुछ दिन पहले ही पांच हजार रुपए लेकर बेटे काे उसने गाडर वालाें के साथ भेज दिया। काम से परेशान बालक मंगलवार रात काे शाैच का बहाना बनाकर गाडरवालाें के डेरे से भाग निकला। उसे मसनगांव बस स्टैंड पर गाडरवाले ने उसे पकड़ लिया। राेने की आवाज सुनकर ग्रामीण ने डायल 100 काे सूचना दी। बालक काे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। माता-पिता काे समझाइश दी गई।
