सुनील पटल्या मकड़ाई समाचार बेड़िया। पारिवारिक विवाद को लेकर मामला इतना बड़ गया कि धार धार हतियार से मौत के घाट उतार दिया। वही मृतक की बहन अनिता बाई को मामूली चोटें आई है वही भाई गंभीर घायल है। जिसे शासकीय अस्पताल में डॉ. स्वाति मण्डलोई द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया। मामला समीप ग्राम भोगावा सिपानी गुरुवार का है। पुलिस ने बताया कि मृतक शुमेरसिंग पिता किशोरसिंग 40 वर्ष राजपूत निवासी भोगावा सिपानी की पत्नी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी। रिपोर्ट करने की बात पर विवाद इतना बड़ गया कि आरोपी ने धार धार हतियार से शुमेरसिंग को मौत के घाट उतार दिया। वही मृतक का भाई रमेश 40 वर्ष गंभीर घायल है। वही पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फिलहाल जांच की जा रही। उसके बाद ही पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी। मृतक का पीएम शासकीय अस्पताल बेड़िया में लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घायल रमेश की बयान लेने नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल शासकीय अस्पताल पहुचे। श्री पटेल ने बताया कि रमेश की स्थिति गंभीर होने से बयान नही दे सके।
चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |