MP में बिजली संकट! ब्यूरोक्रेट्स के कार्यक्रम में बोल रहे थे CM, तभी बिजली हो गई गुल, शिवराज बोले- क्या करें प्रदेश में कोयला संकट है
मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश में तेज होती बिजली कटौती के मद्देनजर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में फिर बिजली संकट गहरा सकता है। राज्य में कोयले की किल्लत शुरू हो गई है। इससे पावर प्लांटों से बिजली का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोयले की किल्लत पर चिंता जताई है। मुख्यमंत्री ने कहा, मध्य प्रदेश में कोयला संकट है।
दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सिविल सर्विस डे के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम के संबोधन के बीच में ही बिजली चली गई, जिससे सीएम को थोड़ी देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, क्या करें प्रदेश में कोयला संकट है। कल मेरी प्रमुख सचिव ऊर्जा से बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि रैक ज्यादा दिलवाने दो।
मुख्यमंत्री बिजली संकट को लेकर काफी चिंतित है। कल उन्होंने बिजली संकट को लेकर मीटिंग भी की थी। बता दें कि इस समय भीषण गर्मी पढ़ रही है, जिससे बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है और इस बीच कोयला खत्म होने की आशंका बड़ी चुनौती पैदा कर सकती है।
