मकड़ाई समाचार भोपाल। कोलार थानाक्षेत्र के बैरागढ़-चीचली इलाके में गुरुवार तड़के साढ़े पांच बजे नमकीन गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जब फैक्ट्री में आग लगी, उस समय यह बंद थी। सुबह साढ़े आठ बजे आग की सूचना फायर अमले को दी गई थी। इसके बाद तीन फायर फाइटर व दो वाटर टेंकर की सहायता से तीन घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया जा सका। प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
नगर निगम के फायर फाइटर पकंज खरे ने बताया कि बैरागढ़-चीचली में डीमार्ट के पास आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से ही फैक्ट्री से धुआं उठ रहा था, लेकिन लोगों को लगा कि हो सकता है फैक्ट्री में काम चल रहा हो इसलिए फायर स्टेशन को सूचना नहीं दी। लेकिन आठ बजे के बाद आग तेज हो गई, इसकी लपटें फैक्ट्री से बाहर उठने लगी। फिर रहवासियों ने कोलार थाने को सूचना दी, इसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया।
