🔴 स्वामी विवेकानंद स्कूल, राजगढ़ में नशामुक्ति विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित..
🖕आकाश शर्मा संवाददाता
💠राजगढ़ 21 अप्रैल, 2022
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष अनिल कुमार भाटिया के मार्गदर्शन में आज विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव श्रीमती मीनल श्रीवास्तव द्वारा स्वामी विवेकानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल, राजगढ़ के बच्चों को संबोधित करते हुये व्यक्त किया गया कि, नशे की लत मानव समाज के लिये विनाशकारी व पतनकारी है, किसी भी प्रकार का नशा व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने से रोकता है, नशे के सेवन से मानव शरीर की क्षमता घट जाती है, लोग अपने पैसे की बर्बादी कर परिवार का भरण पोषण भी सही से नहीं कर पाते हैं। साथ ही बताया कि, सामान्यतः लोग तंबाकू, एवं शराब को ही नशे के तत्वों में जाता है, जबकि इनसे भी घातक नशा ड्रग्स का होता है, जिनमें कि ब्राउन शुगर, कोकीन आदि सम्मिलित हैं, जो कि अत्यधिक मंहगे होते हैं एवं उनकी लत आसानी से छूटती भी नहीं है।
नशे के सेवन में गरीब, अमीर एवं मध्यम सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा यह भी बताया गया कि, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारी विधिक साक्षरता शिवरों के माध्यम से आमजन के हितों की रक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री ऋतु प्रजापति द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान में नागरिकों को प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी प्रदान कर उन पर अपने जीवन में अमल करने हेतु भी व्यक्त किया गया ।म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रेषित वार्षिक कार्ययोजना के क्रम में माह अप्रैल 2022 में म0प्र0 राज्य के समस्त जिलों में 18 अप्रैल, 2022 से 24 अप्रैल, 2022 तक विशेष नशामुक्ति सप्ताह के आयोजन निर्देश के पालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा नशामुक्ति सप्ताह अंतर्गत स्वामी विवेकानंद स्कूल, राजगढ़ में 19 अप्रैल, 2022 को नशामुक्ति विषय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था।
जिसमें कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कीं गईं। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ ही साथ विद्यालय के प्रिसिंपल अमित साहा, संचालिका सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।
