द्वारका-सोमनाथ के लिये जायेंगे 200 तीर्थ यात्री
मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हरदा से द्वारका-सोमनाथ तीर्थयात्रा 22 अप्रैल से प्रारम्भ होगी। संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह ने बताया कि यह यात्रा 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगी। आईआरसीटीसी भोपाल से प्राप्त सारणी अनुसार तीर्थ यात्रा ट्रेन हरदा रेल्वे स्टेशन पर 22 अप्रैल को रात्रि 8ः50 पर आयेगी। उन्होने अनुरोध किया है कि तीर्थ यात्रा में जाने वाले समस्त यात्री, जिनका नाम सूची में है तथा जिनका टिकिट प्राप्त हुआ है, वे 22 अप्रैल को दोपहर 3 से 4 बजे तक हरदा स्टेशन पर पहुँच जाएं।
संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह ने बताया कि इस यात्रा में हरदा जिले के 200 यात्री, तीर्थ यात्रा पर जायेंगे, जिनमें हरदा तहसील के 50, हंडिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया व सिराली तहसीलों के 30-30 यात्री शामिल होंगे। इसके लिये 13 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे। सभी यात्रियों का कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र जरूरी होगी तथा तीर्थ यात्रियों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करना होगा।
