मकड़ाई समाचार हरदा। जिला न्यायालय हरदा में आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा पी.सी.गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर की उपस्थिती में बुधवार को ए.डी.आर. सेंटर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पक्षकारों द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने पर विशेष छूट प्रदान की जावेगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने एवं उनमें उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।
