💠 जुगलपुरा मैं गुर्जर समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ..
🖕आकाश शर्मा संवाददाता
🔴राजगढ़ जिला राजगढ़
गुर्जर समाज का मुख्यालय स्तर श्री देवनारायण भगवान मंदिर परिसर ग्राम जुगलपुरा मंदिर परिसर मे प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ 20 अप्रैल को राजगढ नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से 10 जोडे ने परिणय सुत्र मे बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की सम्मेलन मे हजारो गुर्जर समाज जनो की उपस्थिति हुई।
गुर्जर समाज के वरिष्टजनो मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जसवंतसिंह गुर्जर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष सरजनसिह गुर्जर ने सम्मेलन मे उपस्थित समाज को कम खर्चे मे शादी विवाह कर समाज को विकास करने की सलाह दी कार्यक्रम मे उपस्थित गुर्जर समाज के शिक्षक भगवान सिंह गुर्जर ने भी जिले के समाज जनो से फिजुल खर्चे पर रोक शिक्षा के प्रति समाज का विशेष ध्यान देने की बात रखी प्रति वर्ष जिला स्तर पर विशाल रुप से सामुहिक विवाह सम्मेलन करने की अपील जारी की गई कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथियो मे पुर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, पं हरिचरण तिवारी, अमरसिह यादव, हेमराज कल्पोनी, शिवसिह बामलाबे, मनोज हाडा, रमाकांत तिवारी, के पी पंवार, आशीष तिवारी, रमेश तंवर, प्रतापसिंह सिसोदिया, गट्टू बना, मनीष जोशी, प्रवीण मिश्रा, सहित, समाज प्रमुखो मे समिति अध्यक्ष शिवनारायण गुर्जर देवीसिह गुर्जर जनपद उपाध्यक्ष नरसिहगढ जगदीश जी, जगदीश गुर्जर, सागर सिह गुर्जर, भोजराज गुर्जर, कैलाश गुर्जर, सागरसिंह भारतसिंह गुर्जर नारायणसिह पंडा जी केदारसिह गुर्जर बलराम गुर्जर बद्रीलाल गुर्जर प्रदीप राधेश्याम गुर्जर रामचन्द्र गुर्जर पुर्व सरपंच, दयाराम गुर्जर, धीरपसिह गुर्जर मुकेश गुर्जर जीवन गुर्जर बबलू गुर्जर सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे
