गांव में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगो को स्वामित्व योजना का लाभ दिलाकर उनको जमीन का मालिक बनाया कृषि मंत्री कमल पटेल ने -उदयसिंह चौहान
मकड़ाई समाचार हरदा।
2 साल बेमिसाल कृषि मंत्री जी का कार्यकाल आज के दिन 2 वर्ष पूर्ण हुए। हरदा के लोकप्रिय विधायक कमल पटेल ने आज के ही दिन कृषि मंत्री पद की शपथ ली थी। जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक प्रतिनिधि उदयसिंह चौहान ने कहा कि उनके 2 साल के कार्यकाल में किसानों के हितार्थ उन्होंने कई योजनाओं को लागू किया है। हरदा जिले के लिए किसानों के लिए मूंग की फसल में पानी तीन बार कृषि मंत्री जी के प्रयासों से ही छोड़ा गया है। वही समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर इतिहास रचा गया है तथा गेहूं की तुलाई के बाद चने की खरीदी होती थी लेकिन कृषि मंत्री के प्रयासों से ही गेहूं से पहले अब चने की खरीदी होती है । जिले में आई प्राकृतिक आपदा से किसानों को राहत दिलाने का काम भी कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया है। किसानों को राहत राशि दिलाई एवं बीमा राशि भी दिलाई है । विधायक प्रतिनिधि श्री चौहान ने कहा कि किसानों को 2 साल के कार्यकाल में दो बार बीमा की राशि उनके खातों में आई है जिससे किसानों का जीवन स्तर बड़ा है कृषि को फायदा के धंधा बनाने के लिए कृषि मंत्री प्रयासरत है।गांव में रहने वाले नागरिकों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत उनके मकानों का मालिक बनाया गया है।
कृषि मंत्री जी के प्रयासों से देश के इतिहास में पहली बार रविवार को बैंक खुली है और बीमा किसानों के लिए बीमा कराया सिंचाई के क्षेत्र में हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचाई युक्त हो इसके लिए भी कृषि मंत्री जी के अथक प्रयास कर रहे हैं शीघ्र गंजाल मोरंड डेम का भूमि पूजन किया जावेगा। सड़कों के लिए भी हर गांव पक्की सड़क से जुड़े इसके लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर योजना बनाई गई है अभी हाल में पीलिया खाल से होते हुए हरदा के बायपास को मंजूरी दी गई है जिसका कार्य प्रारंभ हो गया है इस प्रकार से कई किसान हितेषी निर्णय लेकर कमल पटेल जी ने किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया है।