हरदा : पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस, अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ
मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार को जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे श्रमदान व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बीएमओ डॉ. एम के चौरे ने पृथ्वी दिवस का महत्व बताया और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को कम करने के लिए पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर संस्था परिसर मे एक छोटा हर्बल गार्डन व किचन गार्डन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। पूर्व में बने बगीचे के विस्तार करते हुए नए औषधीय पौधे लगाने के साथ ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा करने का भी संकल्प लिया। वहीं उक्त कार्य आयुष विभाग के सहयोग से किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी डॉ.केसरी प्रसाद ने बताया की कायाकल्प अंतर्गत इस प्रकार की जागरुकता गतिविधि का आयोजन किया जाता है। ज्ञात हो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी को विगत तीन वर्षों से कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तर से पुरुस्कार दिया जा रहा है।
विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ कौशल ने विश्व पृथ्वी दिवस के इतिहास के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वर्ष 1970 से मनाया जा रहा है। एनसीडी प्रभारी सतीश शर्मा ने पर्यावरण के क्षेत्र मे शहीद अमृता देवी, सुंदर लाल बहुगुणा के चिपको आन्दोलन के बारे मे बताया। इस दौरान आशीष साकल्ले, मनीष अग्रवाल, आशीष शर्मा, संतोष पांडे आदि ने श्रमदान किया।
