मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम आमढाना में रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक को पेड़ की डाली काटने के दौरान करंट लग गया। जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया। युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर ग्राम जूनापानी में गोविंद पिता दादु कोरकू पेड़ पर चढ़कर उसकी टहनियों को छांट रहा था।
इस दौरान वहां से गुजर रही बिजली लाइन पर एक डाली जा गिरी। जिसमें करंट उतर आया। घायल गोविंद ने बताया कि उसने ग्राम जूनापानी में एक किसान के यहां पर मूंग में पानी देने का ठेका लिया है। घटना के बाद तत्काल खेत मालिक ने उसे खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हरदा रैफर किया गया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे के बाहर है।