ग्राम नगावामाल में कलेक्टर श्री गर्ग ने दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को खिरकिया तहसील के ग्राम नगांवामाल का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तीन दिवस का वेतन काटने तथा सुपरवाइजर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा। इस दौरान पंचायत सचिव ने बताया कि गांव के 8 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अन्य कार्यों में कर लिया है इस कारण से उनके आवास अधूरे हैं । कलेक्टर श्री गर्ग ने हितग्राहियों से राशि वसूल कर आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी परिवारों के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने नगांवामाल से बरमलाय मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अगले 5 दिनों में शेष रहे सभी मजदूरों के जॉब कार्ड तैयार कराने के लिए भी पंचायत सचिव से कहा।
कलेक्टर श्री गर्ग ने सारंगपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम देवपुर में अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में विद्युतीकरण कराने तथा दिव्यांग सोहनलाल को ट्राई साइकिल दिलाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि जिन लोगों के बच्चे कुपोषित हैं वे अपने बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र खिरकिया में भर्ती कराकर उनके पोषण स्तर में सुधार कर सकते हैं।
