मकड़ाई समाचार हरदा। बाल गृह भवन हरदा में शुक्रवार को परियोजना हरदा ग्रामीण 2 के आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले दानदाताओं की कार्यशाला आयोतजित की गई। कार्यशाला में विभिन्न ग्रामों के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में उपस्थित दानदाताओं ने 13 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिये अपनी सहमति जताई, जिनका भ्रमण कर आवश्यकता का आंकलन कर सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यशाला में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना हरदा ग्रामीण 2 श्रीमती सीमा जैन ने एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के तहत अधोसंरचना में सहयोग के लिये जैसे भवन की रंगाई पुताई, भवन मरम्मत, बाउन्ड्रीवाल निर्माण, झूले, फर्नीचर, भूमि दान आदि के लिये सहयोग दिया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं जैसे यूनिफार्म, स्वेटर, जूते, चप्पल, बैग आदि के लिये पूर्ति के लिये सहयोग किया जा सकता है। साथ ही योजना के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं जैसे दवाईयां, खाद्य सामग्री, विशेष डाइट, कुपोषित एवं सामान्य बच्चों को सुपोषित करने एवं बीमार बच्चों के इलाज के लिये भी सहयोग दिया किया जा सकता है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती निकहत खान, मानबिन्दू श्रीवास, अभिलाषा पटेरिया, सुनिता वर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्रों की आवश्यकताओं एवं वांछित सहयोग की जानकारी दी।