मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश के पालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री पी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर की उपस्थिति में गुरूवार को विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के तहत नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वार्ड-13 मानपुरा जतरापढ़ाव बस्ती में किया गया।
शिविर में उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि वार्ड-13 मानपुरा जतरापढ़ाव बस्ती केे क्षेत्रों में नवयुवक, किशोर बालक अत्यधिक नशें से ग्रस्त है। सचिव जिला न्यायाधीश श्री राठौर ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए ड्रग तस्करी के बढ़ते असाधारण वृद्धि की रोकथाम एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया।
