कलेक्टर श्री गर्ग ने नायब तहसीलदार को दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गुरुवार शाम को खिरकिया विकासखंड के ग्राम चौकड़ी का दौरा किया उन्होंने मॉडल स्कूल परिसर में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी , साथ ही उपस्थित नायब तहसीलदार को निर्देश दिए स्कूल परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटाए। इस दौरान एक ग्रामीण सुरेश ने आवेदन देकर बताया कि उसका पुत्र दिनेश का निधन अज्ञात वाहन दुर्घटना में हो गया था जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने सोलेशियम फंड योजना के तहत सुरेश को राहत राशि का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे बिजली की समस्या आ रही है कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलवाने के निर्देश दिए ग्रामीणों ने गांव में पेयजल समस्या के बारे में कलेक्टर श्री गर्ग को बताया इस पर उन्होंने एसडीएम निर्देश दिए कि कोई प्राइवेट ट्यूबवेल अधिग्रहण कर गांव में पेयजल की व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि वे जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन चाहते हैं जिस पर उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष रहे सभी ग्रामीणों को नल कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।