मकड़ाई समाचार हरदा। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम अतरसमा बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर एक कार की टक्कर से एक पालतू गाय की मौत हो गई। जिसके बाद गाय के मालिक ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अतरसमा निवासी उमेश पिता रामनिवास जाट ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि 22 अप्रैल शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास उनकी पालतू गाय उनके खेत के किनारे चर रही थी। इस दौरान कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 2180 के चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए उनकी गाय को टक्कर मार दी।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना को गांव के एक व्यक्ति दे देखा। गाय के मालिक ने बताया कि उनकी गाय की कीमत करीब 70 हजार रुपए है।
