हरदा : कलेक्टर ने आंगनबाड़ी में लर्न बाय फन की पद्धति से बच्चों को सिखाई बारहखड़ी, बच्चों को टॉफी और ड्रेस बांटी
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने टिमरनी विकासखंड के ग्राम कलझिरी की आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर शनिवार को नन्हें बच्चों के बीच खुशियां बांटी। इतना ही नहीं वो बच्चों के लिए तरह तरह के खिलौने चाकलेट भी साथ लेकर पहुंचे थे। जिन्हें देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने करीब एक घंटे का समय बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बिताया।
बता दें कि एडाप्शन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर गर्ग ने वनग्राम कलझिरी एवं एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम दुधकच्छकला की आंगनबाड़ी को गोद लिया है। शनिवार को वह गोद ली आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से मिलने पहुंचे और बच्चों से आंगनबाड़ी में पूर्व की शिक्षा के बारे में बातें की साथ ही उन्हें मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है कविता सुनाई। वहीं बच्चों को लर्न बाय फन पद्धति के माध्यम से बारहखड़ी भी पढ़ाई। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सभी बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई कराने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के खेल सामग्री, बिस्किट, केले, ट्रॉफी आदि वस्तु भेंट की। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद 5 माह की स्वस्थ बच्ची की मां से बात की और बच्ची को स्वस्थ देख प्रसन्नता भी जताई। साथ ही बच्ची की मां से लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ओर एसपी ने पोषण वाटिका का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद पर सोलर पैनल के माध्यम से चल रहे पंखे को देखकर भी प्रसन्नता जताई। इस दौरान एसडीएम महेश बड़ोले,डीएसपी पूजा पटेल,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी आदि मौजूद रहे।
