किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बैठे धरने पर, किसानों में आक्रोश
मकड़ाई समाचार हरदा चारुवा। आज किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह के नेतृत्व मे गांव एवं खेत की बिजली की समस्या से परेशान किसान अपनी समस्या ले कर बिजली विभाग के अधिकारियो से मिलने चारुवा पावर हाउस पहुचे। परंतु पावर हाउस मे कोई भी जिमेदार अधिकारी ना मिलने के कारंण आक्रोशित किसानों ने मौके पर ही कड़ी धूप मे धरना देना शुरू कर दिया । मौके पर अभिजीत शाह द्वारा पावर हाउस के गेट पर अधिकारी ना आने पर ताला लगाने की बात कही गई जिस के बाद खिरकिया से तहसीलदार रश्मि धुर्वे एवं खिरकिया J.E प्रदीप डोले द्वारा पावर हाउस पहुच कर ज्ञापन लिया गया।
ज्ञापन बिजली विभाग की लापरवाही एवं अघोषित बिजली कटौती एवं लोडशेडिंग के नाम पर किसानों के साथ छलावा किए जाने के विरोध मे दिया गया
किसानों द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार ने मूंग की फसल के लिए 16 घंटे बिजली देने का वादा किया था जबकि पिछली कमलनाथ जी की सरकार कम से कम खेत की बिजली 10 घंटे दिया करती थी पर अब ये सरकार 4 से 5 घंटे भी किसानों को बिजली नहीं दे पा रही है जिस कारण मूंग की फसल सुख रही है ।
शनिवार 3 बजे से 5 बज कर 30 मि तक बिजली विभाग के गेट पर धरना दिया गया एवं अधिकारियों के सामने ही अल्टीमेटम के साथ धरना खत्म किया गया कि खेती के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली दी जावे और ग्रामीण इलाको और गॉंवों मे बिजली कटौती बन्द की जावे
अन्यथा जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा और बिजली विभाग के गेट पर ताला भी लगाया जाएगा।
इस धरने मे मुख्य रूप से खिड़कियां ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी एवं सिराली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू जी पटेल के साथ सुरेश रानवे, मौसम रानवे पवन साध ,पूनम रानवे ,गणेश टाले नरेंद्र टाले,अनिल पाटिल, शिवदास पीपलदे ,मुकेश मोर्चाले ,शेरू पीपलदे दीपक एवं मनोज करोड़े मौजूद रहे
