Harda news; बूथ को मजबूत करने के लिए त्रिदेव ( बूथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलए) को दिया जाएगा प्रशिक्षण – विकास वीरानी
मकड़ाई समाचार हरदा।
30 अप्रैल और 1 मई को होगा मंडल स्तर पर बूथ समिति एवं सोशल साइबर योद्धाओं का होगा प्रशिक्षण इस हेतु जिले की कार्यशाला आयोजित हुई
भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की संगठन को मजबूत कर कार्यकर्ताओं का निर्माण करने के संबंध में और उनको पार्टी की रीति नीति से जोड़ने हेतु आगामी 30 अप्रैल एवं 1 मई को हरदा जिले के 8 मंडलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया की कार्यशाला संपन्न होगी ।
इस संबंध में आज जिला कार्यालय भाजपा हरदा में प्रशिक्षण देने के लिए जाने वाले प्रशिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के प्रभारी विकास विरानी, जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,सुरेंद्र जैन ,वरिष्ठ नेता अशोक जैन, जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला सोशल मीडिया प्रशिक्षण देने के लिए बेतूल से अबिजर हुसैन संभाग के सोशल मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया इस अवसर पर जिला कार्य समिति के पदाधिकारी मंडल के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षण देने जाने वाले सभी कार्यकर्ता सहित मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
