जम्मू में शहीद एमपी के जवान को सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, एक करोड़ सम्मान निधि और वीर सपूत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा
मकड़ाई समाचार भोपाल। जम्मू में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जवान को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने वीर सपूत के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा भी की है। परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में नौकरी भी दी जाएगी।
शहीद के नाम पर किसी एक संस्थान का नामकरण किया जाएगा।शहीद के गृह जिले सतना शहर में भारत माता के सपूत की प्रतिमा
लगाई जाएगी।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल जी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित किया जायेगा। परिवार के सदस्यों से चर्चा करके एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा।
उनकी प्रतिमा उपयुक्त स्थान पर लगाई जायेगी और किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जायेगा।
