मकड़ाई समाचार टिमरनी। भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी/रहट गाँव के तत्वावधान में सभी उपजों की समर्थन मूल्य पर तुलाई बड़े इलेक्ट्रॉनिक काँटे से की जावे। एवं वेयर हाउस की शटर पर तुलाई नहीं की जावे। बिजली की अघोषित कटोती बंद की जावे।ऐसी प्रमुख मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के 7 वे दिन भी शासन प्रशासन द्वारा कोई भी सकारात्मक समाधान नहीं किया गया। ओर ना ही प्रशासन से कोई जवाबदार किसानों की सुध लेने आया।
भारतीय किसान संघ जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने कहा जबकि कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह जिला है इसके बावजूद भी किसानों की जायज़ मांगो का निराकरण नहीं किया जा रहा। श्री गौर ने कहा कि पड़ोसी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक बड़े कांटो से तुलाई चल रही है। भारतीय किसान संघ द्वारा विवश होकर आंदोलन को उग्र करते हुए दिनाँक 25 अप्रैल सोमवार को शासन प्रशासन की शव यात्रा निकालकर केंद्रीय कृषि मंत्री का पुतला फूंका जाएगा। संगठन द्वारा जिले के सभी किसान बन्धुओ से अपील की गई अपने जायज़ अधिकार के संघर्ष में सम्मिलित होकर किसान हित की जायज़ लड़ाई में सहयोग प्रदान करें।
