स्व. देवेन्द्र पटेल डाल्याखेड़ी की स्मृति में श्री रेवा गुर्जर निर्धन सहायता कोष में दान दिए 51 हजार रुपये
सुनील पटल्या बेड़िया। स्वर्गीय देवेन्द्र पटेल डाल्याखेड़ी की स्मृति में मित्रो द्वारा श्री रेवा गुर्जर निर्धन सहायता कोष में 51 हजार रुपये दान स्वरूप दिए गए। निर्धन सहायता कोष के अध्यक्ष रामु सेठ ने बताया कि इस राशि को गुर्जर समाज के गरीब विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा कर रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है । उनको पढ़ाई के लिए दी जाती है। मालूम हो कि स्व. देवेन्द्र पटेल गुर्जर डॉ. दिनेश पटेल (लाड्डू )डाल्याखेड़ी के सुपुत्र है। जो कृपको कंपनी बैतूल में कार्यरत थे। जिनका 13 अप्रैल को बैतूल से ग्रह ग्राम डाल्याखेड़ी आते समय रास्ते मे हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। जिनकी पगड़ी रस्म में मित्रो द्वारा यह राशि गरीब विद्यार्थी को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए समाज के निर्धन सहायता कोष में दान दी गई है। वही परिवार द्वारा समाज और अन्य धार्मिक संस्थाओं में भी दान स्वरूप राशि दान दी गई है। इस दौरान श्री रेवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व पूर्व सांसद ताराचंद पटेल, निर्धन सहायता कोष के अध्यक्ष रामु सेठ, कोषाध्यक्ष शोभाग पटेल, गजेन्द्र पटेल, लक्ष्मीनारायण पाटीदार छिड़वाड़ा, ललित पटेल, योगेश पटेल, आशीष करोड़ा चित्रमोड, बैतूल से नितेश सहित परिजन उपस्थित थे।