मकड़ाई समाचार हरदा।रविवार को पुलिस लाइन हरदा परिसर में संपन्न हुए सम्मान समारोह में माँ रेवां के तट पर होने वाले नर्मदा जयंती एवं पँचकोशीय यात्रा में राजस्व,पुलिस,नगर सेना,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पिछले एक दशक से हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया को भी इन कार्यक्रमों में अपनी अच्छी सेवाएं देने एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस मौके पर अपर कलेक्टर जेपी सैय्याम, पुलिस अधीक्षक,तीनों सब डिवीजन के एसडीएम व एसडीओपी सहित,नगर सेना के जिला कमाडेंट व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
