बाइक सवार के साथ यह हादसा हुआ वह चंद्रशेखर आजाद रावण के स्वागत व साथ चल रहे काफिला का इंटरनेट मीडिया पर लाइव दिखा रहा था
मकड़ाई समाचार सागर। भीम आर्मी प्रमुख चंद्राशेखर आजाद रावण रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनके स्वागत के लिए भाेपाल मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। स्वागत के बाद वाहनाें का काफिले उनके पीछे-पीछे आ रहा था, इसी काफिले की एक बाइक सड़क पर चल रहे मवेशी से टकरा गई। इससे बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस बाइक सवार के साथ यह हादसा हुआ वह चंद्रशेखर आजाद रावण के स्वागत व साथ चल रहे काफिला का इंटरनेट मीडिया पर लाइव दिखा रहा था।
जानकारी के मुताबिक आजाद रविवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर आए थे। उनके स्वागत में भोपाल मार्ग पर काफिला निकाला जा रहा था। इसी काफिले में सेमा ढाना गांव के 18 वर्षीय शैलेंद्र पिता कलू अहिरवार भी शामिल थे। वे एक बाइक पर अपने साथी के साथ इंटरनेट मीडिया पर पूरे कार्यक्रम लाइव दिखा रहे थे। काफिले में चलने के दौरान ही एक मवेशी सड़क पर आ गया। इससे उनकी बाइक उससे टकराकर गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रही एक कार उन पर चढ़ गई। टक्कर मारने वाली कार काफिले में शामिल नहीं थी। टक्कर मारने के बा कार चालक भाग निकला। वहीं हादसे की खबर लगते ही काफिले को रोका गया। तत्काल ही घायल शैलेंद्र अहिरवार व उनके साथी को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां शैलेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
