के के यदुवंशी सिवनीमालवा। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धरमकुण्डी के पास नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर को सड़क पर नीलगिरी का पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। लोगों ने पेड़ को अपने स्तर पर काटकर एक तरफ हटाया, जिसके बाद आवागमन शुरु हो पाया। नीलगिरी का पेड़ सड़क के बीचों-बीच गिरने से लगभग 1 घंटे आवागमन बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब 1 घंटे के प्रयासों के बाद पेड़ को राहगीरों के द्वारा सड़क के एक तरफ किया गया, उसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
ग्राम धरमकुण्डी के पास एक बड़ा निलगिरी का पेड़ सोमवार दोपहर अचानक तेज आवाज के गिरा। जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। पेड़ गिरने से मार्ग पर काफी देर यातायात भी बाधित रहा, वही राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई पर जब बहुत देर तक कोई नहीं पहुंचा तो राहगीरों के द्वारा ही पेड़ को बीच सड़क से हटा सड़क किनारे किया गया जिससे मार्ग से आवाजाही शुरू हो गई।
राहगीरों ने बताया की जिस समय यह घटना हुई उस दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं आ रहा था यदि किसी वाहन पर पेड़ गिरता तो उससे बड़ी दुर्घटना हो जाती गिरने के पूर्व जब आवाज हुई तो आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। और राहगीरों के साथ मिलकर पेड़ को सड़क से हटवाया गया। राहगीर रिषभ भरद्वाज ने बताया की नर्मदापुरम हरदा मुख्य मार्ग पर कई पेड़ सूखे और झुके हुए खड़े है, पेड़ों की डालियां विद्युत तारों से भी टकरा रहीं है। लेकिन जोखिम बने इन पेड़ों को हटाने शासन से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
