मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी भोपाल में बिना पूछे दुकान से समोसा उठाना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। बगैर पूछे समोसा उठाने पर नाराज दुकानदार ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारदात छोला इलाके की है। बताया जा रहा है कि विनोद अहिरवार नामक व्यक्ति शराब के नशे में दुकान से एक समोसा उठाया था। इसी बात से गुस्से हो कर दुकानदार और उसके बेटे ने विनोद अहिरवार के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया और अधिक खून बहन जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची छोला थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
