मकड़ाई समाचार हरदा। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल सुश्री प्रियंका दीक्षित ने बताया कि ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत भोपाल रेल्वे मण्डल के 15 स्टेशनों पर स्वसहायता समूहों को स्टाल आवंटित किये जायेंगे ताकि वे अपने उत्पादों का विक्रय इन स्टाल्स के माध्यम से कर सके। इसके लिये आवेदक को टोकन मनी के रूप में एक हजार रूपये जमा कराने होंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वसहायता समूह ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। एक स्टेशन के लिये एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और उन्हें बारी बारी से स्टाल आवंटित किये जायेंगे। इन रेल्वे स्टेशनों में हरदा के अलावा इटारसी, नर्मदापुरम्, भोपाल, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना, शाजापुर, ब्यावरा, रूठियाई, शिवपुरी एवं संत हिरदाराम नगर शामिल है।
