आगर जिला आगर मालवा
द्वारा
मकडाई एक्सप्रेस24 समाचार
🖕 रिपोर्टर:-आकाश शर्मा
भोपाल संभाग ब्यूरो चीफ
💠 एन एस ठाकुर होंगे कानड़ थाने के नए प्रभारी…..
आगर- कानड़ थाना के पूर्व प्रभारी मुन्नी परिहार (लेडी सिंघम) 29 हजार की रिश्वत लेते हुए सोमवार 12 बजे रंगे हाथ धरा गई थी उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की थी कार्यवाही, एसपी राकेश कुमार सगर ने आदेश जारी करते हुए नारायण सिंह ठाकुर (एन एस ठाकुर) को बनाया कानड़ थाना का प्रभारी!
आपको बता दें कि पूर्व कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार की विवादित कार्यप्रणाली के चलते कहीं बार सुर्खियों में रहीं है!
पूर्व में ग्राम भ्याना में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार सगर के सामने मुन्नी परिहार (मेडम) को पत्रकारो ने जमकर सुनाई थी खरी-खोटी !
