घायल शिवम ने मंत्री कमल पटेल को पहचाना बोला आप कमल पटेल हो , कहा मैं खरगोन दंगों की आपबीती पीएम मोदी और मामा शिवराज को बताना चाहता हूं आप मेरी बात करवाओ. करो वादा. मंत्री ने की हां!
मकड़ाई समाचार इंदौर/।खरगोन दंगे का शिकार हुआ बालक शिवम के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने सोमवार शाम कृषि मंत्री और खरगोन जिले के पालक मंत्री कमल पटेल इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।* *दंगाइयों से बुरी तरह से चोटिल होने के बाद खरगोन का शिवम इंदौर में उपचाररत है। शिवम के मस्तिक पर जबरदस्त स्टोक हुआ है। किसके कारण वह पहले तो बोल नही पा रहा था लेकिन अब धीरे-धीरे सुधार हुआ है। तो वह कुछ बोलने की स्थिति में आ गया है। उपचाररत शिवम के पास जब कमल पटेल पहुंचे तो घायल शिवम ने उनको पहचाना और कहा कि आप कमल पटेल है। खरगोन दंगों की आपबीति बताने के लिए शिवम ने प्रधानमंत्री मोदी और मामा शिवराज सिंह से बात करवाने की ज़िद कर डाली। जिस पर मंत्री पटेल ने दोनों नेताओं से बात करवाने का वादा करते हुए अपना हाथ शिवम के हाथ में दिया तो शिवम का चेहरा खिल उठा। इसके बाद मंत्री पटेल ने चिकित्सकों से अलग से चर्चा की और बेहतर उपचार के साथ स्वास्थ्य में कैसे जल्दी लाभ मिले इस पर जानकारी ली।
