मकड़ाई समाचार हरदा जिले के ग्राम पंचायत बालागांव के यात्री प्रतीक्षालय में जो कि विधायक निधि से बना है। इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस यात्री प्रतीक्षालय में यात्री तो बस के आने जाने की प्रतीक्षा करते नहीं दिखते बल्कि गांव के चौपाये भीषण गर्मी में यहां छांव देखकर बांध दिए जाते हैं। गांव के किसान रोज ही अपने पालतू पशुओं को इस शेड का लाभ दिलवा रहे हैं।
विधायक निधि से जनहित में समर्पित
प्रतीक्षालय के बोर्ड पर कमल पटेल विधायक, किसान विकास एवं कृषि कल्याण मंत्री मप्र शासन नाम अंकित है। इसी बोर्ड पर प्रधानमंत्रीजी , सांसद जी , विधायक व मंत्री जी की मुस्कुराती तस्वीर बहुत कुछ बयान करती दिखती है।
ग्राम पंचायत के गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से विधायक निधि यात्री प्रतीक्षालय का सदुपयोग न होने और चौपाये को बांधने की चर्चा जिला मुख्यालय तक जारी है।