हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, वारदात के के बाद आरोपित फरार हो गए
मकड़ाई समाचार सागर। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली वार्ड में पटवा मंदिर के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तीन बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वारदात के के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तिली वार्ड के घटिया मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय लकी उर्फ संजय पिता हरप्रसाद उर्फ बबलू रैकवार रात करीब 12 बजे एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था। तभी उसी मोहल्ले में दीपक चौरसिया के मकान के पास मुन्ना पटेल, संजेश पटेल व पप्पू लपरा ने उसे रोक लिया। उन्होंने लकी से मारपीट की और पत्थर से सिर कुचल दिया। इससे मौके पर ही लकी की मौत हो गई। आरोपितों ने लकी की इतनी पत्थर पटककर इतनी बेदर्दी से हत्या की कि खून के छींटे आसपास की दीवारों पर करीब छह-छह फीट के ऊंचाई तक उचटे। तीनों आरोपित आदतन अपराधी हैं। वही मृतक के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। उसका मामला सागर जिला न्यायालय में चल रहा है।