कृषि मंत्री बोले – एक सप्ताह में हाेगा भुगतान, इलेक्ट्रानिक पेमेंट प्रक्रिया शुरू
मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी शुरू हुए एक माह से अधिक हाे गया। इस दाैरान 16286 किसानों काे मैसेज भेजे गए। इनमें से 9755 किसानों ने केंद्रों पर 23239.51 मीट्रिक चना बेचा। लेकिन अब तक एक भी किसान के खाताें में भुगतान नहीं हुआ है। किसान रुपयों के लिए परेशान हैं। किसानों काे 1 अरब 21 कराेड़ 54 लाख 26 हजार 373 रुपए का भुगतान हाेना है। इधर, कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा एक सप्ताह में किसानों काे भुगतान हाे जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रानिक पेमेंट सिस्टम से सीधे किसानों के खाताें में भुगतान हाेगा। सोसाइटियों ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में चना खरीदी के लिए 45 केंद्र बनाए हैं। इन पर चना की खरीदी चल रही है। लेकिन भुगतान नहीं हाेने की वजह से किसानों में नाराजगी है। इधर, जिले में गेहूं के भुगतान काे लेकर भी किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। इधर, अब तक 2539 किसानों से 23949 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है। इसमें से मात्र 216 किसानों काे 5.35 कराेड़ रुपए का भुगतान हुआ है।
अांकड़ाें की नजर में खरीदी
23239.51 मीट्रिक टन। 16286 किसानाें को मैसेज भेजे। 9755 किसानाें से खरीदा चना। 121 कराेड़ 54 लाख 26 हजार 373 रुपए है बकाया।
