मकड़ाई समाचार हरदा। तपती गर्मी को देखते हुए एनएसयूआई हरदा इकाई की ओर से मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क जल सेवा किया गया। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अली ने बताया कि इस भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुणय का कार्य है। एनएसयूआई सदैव निस्वार्थ भाव से छात्रों के हित की लड़ाई एवं समाज की सेवा के लिए तत्पर हाजिर रहता है। एनएसयूआई की सेवा भावना जग जाहिर है। यह छात्रो के अंदर समाज सेवा के लिए तत्पर का प्रेरणा भी देता है।
इससे पूर्व भी हरदा एनएसयूआई ने मवेशियों के लिए जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ किया था। एनएसयूआई जिला प्रवक्ता शुभम सुरमा ने कहा कि यह जल सेवा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर जारी रहेंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी उषा गोयल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव मनोज विश्नोई, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्णा विश्नोई,गणेश महोबिया, श्यामलाल गंगवाल, दिलशाद खान, अशोक राठौर, रोशन पटेल, चेतन ठाकुर, सागर भदोरिया नेल्सन एंटनी,सचिन मुकाती आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
