मकड़ाई समाचार हरदा। रिटेल मोबाइल विक्रेता चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो के नए नियम-कायदों से नाराज होकर आगामी 27 अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसियेशन एमरा हरदा अध्यक्ष-सुरेश रामानी ने कहा कि देशभर के खुदरा विक्रेता 27 अप्रैल को ओप्पो के वितरकों और कंपनी कार्यालयों के सामने एक दिवसीय भूख हडताल करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 वर्ष पहले भारत में प्रवेश करने वाली चीनी ओप्पो मोबाईल कंपनी को देशभर के खुदरा विक्रेताओं द्वारा देश का नंबर एक मोबाइल ब्रांड बनाया गया है लेकिन अब ओप्पो ने खुदरा विक्रेताओं पर ज्यादती करते हुये अपने नए 10 K सीरीज स्मार्टफोन को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारी छूट पर उपलब्ध कराया है।
नतीजतन लाखों मोबाइल खुदरा विक्रेताओं के विस्थापित होने की संभावना है। मौकापरस्त ओप्पो ने अपनी नीतियों में बदलाव कर रिटेलर्स को धोखा दिया है। एमरा मप्र अध्यक्ष ने राज्य के सभी मोबाइल विक्रेताओं से स्थानीय पुलिस की अनुमति से 27 अप्रैल को ओप्पो के चाईनीज तथा स्थानीय वितरक कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।
