खाद्य अधिकारी ने बच्चों को बांटी गुड़ पट्टी
मकड़ाई समाचार हरदा। जिला आपूर्ति अधिकारी के.एस. पेन्ड्रो ने मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 47 का भ्रमण कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती पांडे एवं सुपरवाइजर श्रीमती नागवंशी की उपस्थिति में आंगनवाड़ी के बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में गुड़ पट्टी का वितरण किया। इसके अलावा प्रभारी श्रम अधिकारी आलोक वर्मा ने परियोजना हरदा शहरी सेक्टर क्रमांक दो के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 41 में आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए ठंडा स्वच्छ पानी पीने हेतु प्रतिदिन केन की व्यवस्था की है, जिसमें बच्चे खुद शौक से अपने हाथ से पानी पीतेे हैं श्री वर्मा बच्चों के लिये निकट भविष्य में आंगनवाड़ी को कुर्सियां भी उपहार स्वरूप देंगे।
