मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार दोपहर को जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कचबैड़ी में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। महिला के शव का जिला अस्पताल में पीएम होने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कचबैड़ी में रहने वाले राजू वर्मा की पत्नी ज्योति वर्मा उम्र 25 साल ने जहरीली दवाई पी ली। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला का पति खेती करता है।
ज्योति की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। फिलहाल कारणों का पता नहीं चला है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। वहीं जिला अस्पताल में मृतिका ज्योति के पिता का कहना है कि बेटा की ससुरालवालों ने बीते दो महीने से उसकी बात नहीं कराई थी। वहीं आज उसकी मृत्यु होने पर उन्हें सूचना दी गई। उन्होंने अपने दामाद पर रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है। हालांकि ससुराल पक्ष के लोग इससे इनकार कर रहे हैं।
