मकड़ाई समाचार भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे आशिक ने युवती और उसके दोस्त को कार से टक्कर मार दी। इस घटना में युवती को गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती से एक तरफा प्रेम करता था। कुछ दिन पहले युवती का आरोपी से विवाद भी हुआ था। मंगलवार को उसे किसी और के साथ देखकर बौखलाए आरोपी ने कार से कुचले का प्रयास किया। युवती के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। युवती और उसका दोस्त बाइक पर सवार थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
