रात में होती है शराबखोरी,शराब पीकर फेंक जाते हैं बोतल,कर जाते हैं गंदगी
मकड़ाई समाचार हंडिया। करीब ग्राम नयापुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्षों से बाउंड्रीवॉल नहीं होने के कारण विधार्थियो सहित शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से विद्यालय का परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। विद्यालय के चारों ओर बाउंड्रीवाल न होने के कारण रात्रि में शराबी शराब की खाली बोतले फेंक कर जाते हैं। जिन्हें शिक्षक उठाकर फेंक रहे हैं। रात को असामाजिक तत्व स्कूल प्रांगण में घुसकर शराब का सेवन करते हैं। स्कूल बंद होने के बाद ये पियक्कड़ लोग स्कूल परिसर को अपना अड्डा बना लेते है। सुबह शिक्षक स्कूल में आकर खाली बोतलों को फेंकते हैं। कुल मिलाकर सरकारी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर की जा रही अनदेखी के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। शिक्षकों का कहना है कि अगर बाउंड्री वाल रहेगी तो कोई फालतू व्यक्ति अंदर नहीं आ जा सकता इसलिए बाउंड्री बाल का होना बहुत जरूरी है।
बेफिक्र जिम्मेदार,,,,,
प्रधानपाठक एनपी मेहरा ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद रात में शराबी शराब पीकर खाली बोतल यहीं फेंक जाते हैं।शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत सहित सभी जिम्मेदार इस पूरे मामले को लेकर गम्भीर नहीं है।सम्बंधित लोगों को मौखिक तौर पर स्कूल में होने वाली इन गतिविधियों की शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके अधिकारियों ने स्कूल प्रांगण और उसके पास होने वाली शराबखोरी पर कार्रवाई नहीं की।
