पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश की जा रही
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र में कासनिया नर्सरी के पास बुधवार को ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के पहचान में जुटी है। घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मृतकों के जेब में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर उनका पता तलाशने में लगी हुई है। वहीं ठोकर मारने वाले ट्रक के संबंध में भी पुलिस जांच में जुटी हुई है। यही कारण है कि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक कहा से कहा जा रहे थे। वहीं पुलिस ने पंचनामा की तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
