मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के नेतृत्व में टिमरनी ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश सह प्रभारी सी पी मित्तल की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन टिमरनी में बैठक आयोजित की गई। जिसमे संगठन की मजबूती के साथ-साथ किस प्रकार जनता के मुद्दे उठाने है ओर उनके लिए काम करना है। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, सीपी मित्तल ने कहा की मध्यप्रदेश में व्यापम जैसे ज्वलंत मुद्दे है। भ्रष्टाचार चारो ओर व्याप्त है इसके बारे में जनता को बताना होगा साथ ही 10 सदस्यों वाली बूथ कमेटी बनाई जाएगी। जिससे हमारा संगठन हर बूथ तक मजबूत होगा ओर इन प्रयासों से हम 2023 में सरकार बनायेंगे।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, कुं अभिजित शाह, ओम सोलंकी, बद्री पटेल, कमलचंद जैन, शशिकांत वर्मा, प्रमिला ठाकुर, ज्योति तिवारी, ऋतू सोलंकी, हीरा घूरे, सुभाष जायसवाल, राहुल जायसवाल, विनोद पटेल, रामदीन पटेल, नागु पटेल, विक्रम सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
